धर्म

आषाढ़ मास में पशु पक्षी पेड़ पौधों को जल पिलाने से जन्मकुंडली के कई दोष समाप्त हो जाते है : महंत बंशी पुरी

उन्नत केसरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • हर जीव में नारायण का वास : महंत सर्वेश्वरी गिरि
  • पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित
  • जरूरतमंद कन्याओं की समय समय पर हर संभव सहायता करता है आश्रम

पिहोवा 7 जुलाई: पिहोवा के श्री गोविंदानंद ठाकुर द्वारा आश्रम में आज महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि महाराज के मार्गदर्शन में एवं भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंशी पुरी जी महाराज एवं आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज के सानिध्य में गुप्त नवरात्र पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित किया गया।

महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज ने बताया कि पिछले कई वर्षो से प्रत्येक मास के जेठे रविवार को मां भगवती के स्वरूप में सैंकड़ों कन्याओं का आश्रम परिसर में पूजन किया जाता है और फल दक्षिणा के साथ जरूरतमंद कन्याओं को समय समय पर गर्मी सर्दी के वस्त्र जूते व शिक्षा के लिए पुस्तकें इत्यादि वितरित की जाती है। महंत सर्वेश्वरी गिरि ने बताया कि आश्रम में प्रतिदिन सांय को भजन संध्या कीर्तन प्रभु सुमिरन पाठ भी किया जा रहा है।

महंत बंशी पुरी जी महाराज ने श्रद्धालु जनों को आषाढ़ मास और गुप्त नवरात्र पर कन्याओं के पूजन के महत्व और गौमाता की सेवा कर पुण्य प्राप्त कर के विषय में आमजन को जानकारी दी और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और बताया की सत्य के मार्ग पर चलने वाला इंसान तनावमुक्त के साथ रोगमुक्त भी रहता है। उन्होंने बताया की आषाढ़ मास में पशु पक्षी पेड़ पौधों को जल पिलाने से जन्मकुंडली के कई दोष समाप्त हो जाते है।



महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज ने बताया की हर जीव में नारायण का वास है और मानव के घर और कार्यालय के आस पास जो भी जीव निवास करते है वो या तो हमारे पूर्वज होते है या फिर हमारी पिछली योनि के सखा होते है जो हमसे अपनी उदर पूर्ति की इच्छा रखते है हमे उन जीव जंतु पेड़ पौधों का हर संभव ध्यान रखना चाहिए इसी में हमारा सब का कल्याण है। इस अवसर पर आश्रम में महंत महेश पुरी , महंत चमन गिरि,षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक इत्यादि संत भी मौजूद रहे।

आज के मुख्य यजमान राजेंद्र गोयल लुधियाना , सचिन तायल पटियाला, मनीष रिंकू जिंदल सिन्नोर , सुनील मित्तल करनाल, डा. अभिषेक गुप्ता करनाल, गोयल परिवार, गीता शर्मा सहित रहे। कार्यक्रम में प्रधान बारु राम बंसल, गुलशन परवंदा , लव छाबड़ा वरिष्ठ अधिवक्ता अनन्य मित्तल,सतीश कौशिक इत्यादि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आश्रम में आई सैंकड़ों कन्याओं का पूजन किया गया और भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। भगत्तों ने महंत बंशी पुरी जी महाराज एवं महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री गोविंदा आनंद आश्रम में कन्या पूजन करते हुए महंत बंशी पुरी जी महाराज एवं महंत सर्वेश्वरी गिरी जी महाराज के साथ श्रद्धालुगण।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी