आदेश की नयी विंग में अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ ले रही जनता : डा. गुणतास

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी: मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल की नयी विंग में एक साथ मिल रही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ जनता को मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए आदेश अस्पताल के एमडी डा. गुणतास गिल ने बताया कि आदेश अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ग्राऊंड फ्लोर पर ही सुपर स्पेशलिटी नयी विंग शुरू हुई है जहां पर हर तरह की बीमारी का उपचार किया अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एमडी डा. गुणतास गिल ने बताया कि नयी विंग में कॉर्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, नेफरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के रोगियों को उपचार दिया जा रहा है।

डा. गुणतास गिल ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल व पंजाब के रोगी यहां उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। क्योंकि आदेश में रोगियों के उपचार के लिए एक ही बीमारी के कईं डॉक्टर हैं जो पूरी टीम के साथ रोगियों को सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि आदेश में अनुभवी चिकित्सकों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हर तरह की तकनीक, मेडिकल इक्विपमेंट की विशेष व्यवस्था है ताकि रोगियों को उपचार के लिए कहीं भटकना न पड़े।

उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल आज हरियाणा में ऐसा अस्पताल है जो जीटी रोड पर स्थित है इसलिए यहां पर विशेष्र ट्रामा सेंटर पर भी काम कर रहा है। क्योंकि जीटी रोड पर आए दिन सडक़ हादसे होते हैं और आदेश अस्पताल अनगिनत सडक़ हादसों के घायलों को नया जीवन दे चुके हैं। डा. गुणतास गिल ने जनता से अपील की कि वह आदेश अस्पताल की नयी सुपर स्पेशलिटी विंग का लाभ उठाए।