धर्म

गुरु नानक देव जी ने कहा था कि संकल्प करोगे तो बुरी आदत से छुटकारा मिल जाएगा: डॉ.एस पी गुप्ता

नूंह/तावडू, 27 नवंबर
सुनील कुमार जांगड़ा

कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा (27 नवंबर) पर गुरु नानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।

गुरु नानक देव जी के किस्से जीवन में उतारने से हमारी सभी दिक्कतें खत्म हो सकती हैं जिसमें नानक जी ने बुरी आदतें छोड़ने का तरीका भी बताया है गुरु नानक अपने शिष्यों के साथ अक्सर यात्रा करते थे। यात्रा के दिनों में वह अलग-अलग गांवों में ठहरते थे। इस दौरान नानक जी अपने शिष्यों को और अन्य लोगों को उपदेश दिया थे। ऐसे ही एक बार उन्होंने एक गांव में अपना डेरा डाला। डेरे में वे रोज उपदेश भी दे रहे थे। उनके उपदेश सुनने के लिए कई लोग आ रहे थे। उस गांव में एक डाकू भी रहता था। वह भी उपदेश सुनने आता था।

डाकू चोरी-छिपे गलत काम करता था और गुरु नानक के उपदेश भी सुन रहा था। एक दिन वह अकेले में गुरु नानक के पास पहुंचा और अपने बारे में बताया कि मैं एक डाकू हूं। आपके उपदेश सुन रहा हूं। मैं गलत काम छोड़ना चाहता हूं, लेकिन मैं ये काम नहीं कर पा रहा हूं।

नानक जी ने उसकी बातें सुनीं और फिर कहा कि गलत काम छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए तुम्हें खुद ही प्रयास करने होंगे। संकल्प करोगे तो इस आदत से छुटकारा मिल जाएगा।बार-बार सोचो मुझे बुराई छोड़नी है, मुझे बुराई छोड़नी है, तभी लाभ हो सकता है।

अगली कड़ी में डॉक्टर एसपी गुप्ता ने गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशीर्वाद को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इनका आशीर्वाद आपके ऊपर सदैव बना रहे यही कामना करता हूं कि गुरु नानक जी आपको साहस दें, ताकि आप बुराई से लड़ सकें और हमेशा सच्चाई का साथ दे सकें गुरु नानक जी का आध्यात्मिक आशीर्वाद आपका मार्ग रोशन करे यदि आप मजबूत हैं, तो कमजोरों पर अत्याचार न करें और इस प्रकार अपने साम्राज्य पर कुल्हाड़ी मत चलाएं’ गुरु नानक के सद मार्ग पर चलें।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी