Site icon Unnat Kesri

“भारत में लोकतंत्र की हत्या” – Uddhav Thackeray

उन्नत केसरी

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दिल्ली में विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को घेरा। बिहार में कथित वोट चोरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र व महाराष्ट्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

नई दिल्ली/मुंबई — शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में विपक्षी सांसदों को हिरासत में लेकर लोकतंत्र को “अपने ही हाथों से कलंकित” किया गया है। ठाकरे ने कहा कि बिहार में कथित वोट चोरी के विरोध में चुनाव आयोग की ओर मार्च कर रहे सांसदों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोककर गिरफ्तार किया, जिससे “दुनिया ने देख लिया कि भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।”

ठाकरे ने कहा, “आप लोकतंत्र की लड़ाई को कुचल रहे हैं। भारत, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है, उसकी हत्या खुलेआम की जा रही है।” राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों के नेतृत्व में शुरू हुआ विपक्ष का यह मार्च संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर बढ़ा, लेकिन पुलिस ने बीच में ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। पीटीआई बिल्डिंग के बाहर कई सांसदों को हिरासत में लिया गया। महुआ मोइत्रा, संजना जातव और जोथिमणि समेत कुछ सांसद बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी करते देखे गए।

इसी दौरान ठाकरे ने 22 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं? उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, तो कौन से अस्पताल में भर्ती हैं? या फिर बीजेपी ने उन पर कोई ‘ऑपरेशन’ किया है? उन्हें बीजेपी ने गायब कर दिया।”

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोलते हुए ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि “राज्य विकास में आखिरी और भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर पहुंच गया है।” उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सबूत सरकार को दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ठाकरे ने शिवसेना के योगेश कदम, संजय शिरसाट, संजय राठौड़ और एनसीपी के माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग दोहराई। कदम पर उनकी पार्टी ने डांस बार चलाने का आरोप लगाया, जिसे कदम ने खारिज किया है।

This post has been generated from a syndicated post read here

Exit mobile version