वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- पंजाब केसरी लाला लाजपतराय जी को समर्पित होगा समारोह
- समारोह को लेकर अग्रवाल समाज मे भरा उत्साह
- रविवार शाम 5 बजे से शुरु होकर 10 बजे तक श्री अग्रसेन धाम में चलेगा कार्यक्रम
- पंजाब और हरियाणा के 31 बुजर्गो को दिया जाएगा लाला लाजपत राय अग्रवाल स्टेट अवार्ड 2022
उन्नत केसरी
19 नवंबर, लुधियाना (पंजाब)। अग्रवाल परिवार मिलन संघ की तरफ से रविवार को एक शाम बुजर्गो के नाम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ श्री अग्रसेन धाम (Shri Agrasen Dham) में मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन धाम व अग्रवाल परिवार मिलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन मित्तल ने बताया कि एक शाम बुजर्गो के नाम अग्रवाल समाज के नेता और देश की आज़ादी के लिए अपना बलिदान देने वाला स्वतंत्रता संग्रामीं लाला लाजपतराय जी को समर्पित होगा। उन्होंने बताया इस मौके पर पंजाब और हरियाणा से उन 31 बुजर्गो को लाला लाजपतराय अग्रवाल स्टेट अवार्ड 2022 से सन्मानित किया जाएगा जो देश और समाज के लिए आज भी अच्छे कार्य कर रहे है। समारोह में मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज के नेता पूर्व पार्षद बाउ हेम राज अग्रवाल होंगे जबकि अग्रवाल समाज के पांच परिवारों द्वारा सबसे पहले 4 बजे महालक्ष्मी पूजन करवाया जाएगा। संस्था के कैशियर सतीश सिंगला सोनू ने बताया कि बुजर्गो को समर्पित इस रंगा रंग समारोह में बच्चे, युवा और बुजर्ग एक साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। समारोह की मुख्य वक्ता वार्ड 81 से पार्षद राशि अग्रवाल होगी। संस्था की महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा गोयल ने बताया कि समारोह के दौरान तपा मंडी से अग्रवाल समाज की भजन गायिका राधिका गार्गी अपनी मधुर आवाज से सभी को श्याम भजनों के साथ वृंदावन की यात्रा करवाएगी जबकि उनकी टीम लाला लाजपतराय जी को समर्पित देश भक्ति के गीत सुनकर माहौल को नया रंग देगी। संस्था की जिला महिला अध्यक्ष सीमा मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज के छोटे छोटे बच्चे अपने दादा -दादी को समर्पित डांस, संगीत व स्पीच देकर उन्हें कृतार्थ करेंगे। संस्था की तरफ से श्री अगरसैंन धाम में महालक्ष्मी जी, महाराज अग्रसेन व भनभोरी माता जी के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू है जो पंजाब में अग्रवाल समजनक पहला मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो रहा है।