राइट टू सर्विस आस प्रोजेक्ट से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार

  • आस प्रोजेक्ट के  लिए करें वोटिंग
  • 22 फरवरी सायं पांच बजे तक खुली रहेंगी वोटिंग लाइंस

सोनीपत, 20 फरवरी।  उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में निरंतर सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार ने एक और नई पहल करते हुए आस-ऑटो अपील सॉफ्टवेयर शुरू किया है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित सेवाओं में आरटीएस उल्लंघन के मामले में आपकी ओर से स्वचालित अपील दायर करने के लिए आस-ऑटो अपील प्रोजेक्ट एक सुशासन की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। आस प्रोजेक्ट शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।उपायुक्त ने बताया कि आमजन आस प्रोजेक्ट के लिए लिंक पर जाकर और बेहतर नागरिक सेवा वितरण के लिए वोटिंग करते हुए अपना समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आस प्रोजेक्ट के लिए वोटिंग करने का तरीका बेहद सरल है। वोटिंग करने के  सबसे पहले  https://e-hibition.skoch.in/register/  पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरें। इसके उपरांत मेले पर आने वाले लिंक के माध्यम से वैरिफिकेशन सुनिश्चित करें और इसके बाद  https://e-hibition.skoch.in/beacons-of-hope/haryana-right-to-service-commission/ पर जाकर प्रोजेक्ट के लिए एक से पांच स्टार तक रेटिंग देते हुए वोट करें। उन्होंने बताया कि वोटिंग लाइन 22 फरवरी को सायं 5 बजे तक खुली रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *