चंडीगढ़

Panchkula की ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • हलके की सड़कों पर 29 करोड़ खर्च करेगा पीडब्ल्यूडी

पंचकूला, 27 अप्रैल: विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने हलके के संपर्क मार्गों के कायाकल्प का खाका तैयार कर लिया है। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों को चौड़ा व सुदृढ़ीकरण को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। इनमें से कुछ के टेंडर आ चुके हैं, जबकि कुछ के लिए कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है। पंचकूला विधान सभा क्षेत्र की इन सड़कों पर 29 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे।

पंचकूला हलके में 8.47 किलोमीटर लंबी रत्तेवाली-टिब्बी-सबीलपुर लिंक रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य करीब 14 करोड़ 12 लाख रुपये में पूरा होगा। इसके लिए प्रशासनिक अनुमति सरकार द्वारा दी जा चुकी है। अब वन विभाग की ओर से अनापत्ति आनी है, जिसके तुरंत बाद टेंडर कॉल की जाएगी। वहीं, 4.77 किलोमीटर लंबी असरेवाली लिंक रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करीब 4 करोड़ 13 लाख की लागत से पूरा होगा।

एनएच-73 से मोगीनंद से होते हुए नग्गल को जाने वाली 1.93 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का चौड़ीकरण और मजबूत करने का कार्य 1 करोड़ 21 लाख से संपन्न होगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसे 27 अप्रैल तक जमा करवाया जाना था। बोली के दस्तावेज 28 अप्रैल को खोले जाएंगे। एनएच-7 से मट्टेवाली से टोका तक पेव्ड शोल्डर के साथ मौजूदा 3.085 किलोमीटर लंबी दो लेन की सड़क को चौड़ा और मजबूत करने करने का कार्य करीब 5 करोड़ 99 लाख रुपये से संपन्न होगा। इसके लिए भी प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है। अब इसके लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रणाम पत्र हासिल किया जा रहा है। इसके बाद टेंडर आमंत्रित किया जाएगा।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

जिले में संगराना लिंक रोड में भी सुधार का खाका तैयार कर लिया गया है। 1.40 किलोमीटर लंबी इस रोड पर 47.47 लाख रुपये खर्च होंगे। 3.60 किलोमीटर लंबी बस्सी-बरवाला लिंक रोड के सुधार पर करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होंगे। इन दोनों सड़कों के लिए टेंडर हो चुका है। जल्द ही कार्य अलॉट कर दिया जाएगा।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी