उन्नत केसरी
30 जनवरी, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 35 पाकिस्तानी रुपए (35 Rupees Rise in Petrol and Diesel prices in Pakistan) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं केरोसिन और लाईट डीज़ल में 18 पाकिस्तानी रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है।
दाम बढ़ने की घोषणा पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Pakistan Finance Minister Ishaq Dar) ने टीवी के माध्यम से की। नए दामों के अनुसार अब हाई स्पीड डीज़ल के लिए 262.80 रुपए, पेट्रोल के लिए 249.80 रुपए वहीं केरोसिन के लिए 189.83 रुपए और लाईट डीज़ल के लिए 187 रुपए प्रति लीटर की कीमत चुकानी पड़ेगी।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री इशाक डार(Pakistan Finance Minister Ishaq Dar) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रुपये के अवमूल्यन के बावजूद, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर, हमने इन चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “दरअसल, डीजल और मिट्टी के तेल के दाम घटाए गए।”
दामों की वृद्धि के पीछे का कारण बताते हुए डार ने कहा कि यह तेल और गैस नियामक प्राधिकरण की सिफारिश के आधार पर किया गया था। “उन्होंने कहा कि कीमत वृद्धि की आशा में कृत्रिम कमी और ईंधन की जमाखोरी की खबरें थीं – इसलिए इसका मुकाबला करने के लिए यह मूल्य बढ़ोतरी तुरंत की जा रही है।”
गौरतलब है की पाकिस्तानी रुपये का मूल्य गुरुवार से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 रुपये गिर गया है।