केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उज्जैन के SGML Eye Hospital का किया उद्घाटन

उन्नत केसरी

नई दिल्ली, 30 जनवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह (Union Home Minister and Minister of Cooperation, Shri Amit Shah) ने सोमवार को उज्जैन में बनाए गए एसजीएमल नेत्र हॉस्पिटल का उ (SGML Eye Hospital)द्घाटन किया। यह हॉस्पिटल उज्जैन के श्री स्वामीनारायण संस्थान वड़ताल द्वारा बनाया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। 15 करोड़ की लागत में तैयार 50 बेड वाले इस एसजीएमल नेत्र हॉस्पिटल (SGML Eye Hospital) में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से गरीब तबके के नेत्र रोगियों को किफायती उपचार दिया जाएगा।

बता दें की श्री स्वामीनारायण वडताल, भगवान स्वामीनारायण द्वारा दिखाए लोक कल्याण के मार्ग पर चलकर लोगों तक किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने हेतु अग्रसर हैं। व्यसनमुक्ति स्वामीनारायण भगवान का बहुत आग्रह का विषय था। साथ ही उन्होंने इसे धर्म के साथ जोड़कर लोगों को व्यसनमुक्त करने हेतु अभियान छेड़ा था।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 75वीं पुण्यतिथि (75th Death Anniversary of Mahatma Gandhi) पर बापू को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा की बापू ने पूरे विश्व में भारत के अहिंसा के संदेश को न सिर्फ प्रचारित किया बल्कि उसे प्रस्थापित भी किया।

उन्होंने कहा की पीएम श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीब वर्ग के नागरिकों हेतु 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य के सभी खर्चों से मुक्त कर दिया है। साथ ही मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़ाकर 596 कर दी गई है, एमबीबीएस की सीटें 51000 से बढ़ाकर 89000 की गई है और पीजी सीटों को 31000 से बढ़ाकर 60000 किया गया है।