Noida News Updates: पुलिस से लुटेरों की मुठभेड़, 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर साइबर क्राइम, Noida Police में शामिल 14 नए पुलिस वाहन

Noida News Updates: पुलिस से लुटेरों की मुठभेड़, 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर साइबर क्राइम, Noida Police में शामिल 14 नए पुलिस वाहन

20 अक्टूबर, नॉएडा डेली बुलेटिन

नए पुलिस वाहन

Noida Police (Police Commissionerate Gautam Budh Nagar) को मिले 14 नए पुलिस वाहन। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने साथ ही पुलिस की गतिशीलता बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा अपने कार्यालय नॉएडा सेक्टर-108 से हरी झंडी दिखाकर 14 नए पुलिस वाहनों को रवाना किया।

साइबर क्राइम

इलेक्ट्रिसिटी बिल एवं 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर हो रहे है साइबर क्राइम, पुलिस ने की एडवाइजरी जारी।
सख्त हिदायत: किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड नंबर एवं OTP की जानकारी साझा ना करे।

पुलिस से लुटेरों की मुठभेड़

पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में थाना रबूपुरा पुलिस व टैक्सी कार लुटने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 03 बदमाश गिरफ्तार जिनमें से 02 बदमाश गोली लगने से हुए घायल, कब्जे से लूटी गयी टैक्सी कार, 02 मोबाइल, 1000 रूपये, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।

सेक्टर-20 से 2 शातिर चोर गिरफ्तार

नॉएडा सेक्टर-20 (Noida Sector-20) कोतवाली क्षेत्र में 2 चोर गिरफ्तार किये गए हैं। जिनके साथ 11 पानी की टोंटी एवं अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं।

बिसरख से चोरी की बाइक बरामद

पुलिस के अनुसार ग्रेटर नॉएडा थाना बिसरख क्षेत्र में 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। बताया जा रहा है की उनके साथ चोरी की बाइक समेत अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं।