कुवि के जनंसचार एंव मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र रोहान गौड़ का चयन एनसीसी के राष्ट्रीय थल सैनिक कैम्प के लिए हुआ
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र,16 सितंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनंसचार एंव मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र रोहान गौड़ का चयन एनसीसी के राष्ट्रीय थल सैनिक कैम्प के लिए हुआ है।
इस कैम्प का आयोजन नई दिल्ली स्थित एनसीसी निदेशालय में होगा। यह कैम्प 19 सितम्बर से आरंभ होकर 29 सितम्बर को सम्पन्न होगा। इस कैंम्प में भारत के विभिन्न राज्यों से चुनिंदा कैडेटस भाग लेंगे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनसीसी विभाग के इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ. अजय जांगड़ा ने बताया कि रोहान गौड़ का इस कैम्प में चुनाव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है क्योंकि एनसीसी में यह प्रतिष्ठित कैम्प माना जाता है जिसमें कैडेट को कठिन चुनाव प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
यह कैम्प कैडेटस को शूटिंग, ऑबस्टेकल ट्रेनिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि में प्रतिभा प्रदर्शन का सुअवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका प्रो. बिंदु शर्मा ने कैडेट व एनसीसी विंग को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।