पंजाब

एस एस जैन सभा जालन्धर द्वारा डॉ सुषमा नाथ का किया भव्य स्वागत

जालंधर, पंजाब। दिल्ली की वरिष्ठ समाज सेवी डॉ सुषमा नाथ जालंधर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जालंधर पहुंची। इस अवसर पर एस एस जैन सभा जालंधर के मंत्री समाज रत्न श्री मुस्कान जैन द्वारा उन्नत भारत संगठन एवं माता मन्तारी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ सुषमा नाथ से भेंट की।

जालंधर के युवा जैन समाज सेवक मुस्कान जैन, जो की समाज हेतु तत्पर रहने और अनेकों संस्थाओं में सक्रिय रूप से समाजसेवा के कार्य करने हेतु उन्नत भारत सेवाश्री समाज रत्न 2023 से सम्मानित हैं, ने डॉ सुषमा नाथ, युवा अध्यक्ष अखिल नाथ एवं लीगल विंग प्रभारी अधिवक्ता सुचेता को जैन स्थानक गुड मंडी में आमंत्रित किया।

समाज रत्न मुस्कान जैन ने इस अवसर पर नाथ परिवार द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के प्रयत्नों को खूब सराहना की। एस एस जैन सभा के पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर डॉ सुषमा नाथ को माला व सिरोपा पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

इस अवसर पर सैकड़ों की तादात में अनुयाई जैन गुरु तपोनिधि श्री सुलक्षणा जी महाराज आदि ठाणा -7 के सान्निध्य में प्रवचन सभा में मौजूद रहे। सभा में जैन दर्शन के सिद्धांतों को प्रतिभा पुंज गुरुणी श्री अनीता जी महाराज द्वारा बेहद खूबसूरती से बताया गया। कई नन्हे अनुयायियों ने अपने अध्ययन का परिचय भी सभा में दिया। इस अवसर पर जैन सभा प्रधान सतपाल जैन,महामंत्री उष्ण जैन,कोषाध्यक्ष सुमत प्रकाश जैन,जलपान प्रमुख सुरेंद्र जैन,रमन जैन भोलू शाह परिवार, महिला संघ प्रधान सिकंदरा जैन पूर्व प्रधान चंदनबाला जैन, सविता जैन इत्यादि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी