श्री जयराम महिला बी.एड. कालेज की छात्राओं ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • श्री जयराम महिला बी.एड. कालेज की छात्राओं ने विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर व्याख्यान आयोजित किया

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र 28 फरवरी गीतिका बंसल: श्री जयराम महिला कालेज ऑफ एजुकेशन की छात्राओं द्वारा कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न स्कूलों में चल रहे स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान प्राध्यापिका पूजा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनाॅट्स की दिनचर्या के विषय में विस्तार से बताया।



इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गगनयान में जाने वाले भारतीय एस्ट्रोनाॅट्स ग्रुप कैप्टन प्रशांत बाला कृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन एवं शुंभाशु शुक्ला के नाम सार्वजनिक करने के विषय में भी चर्चा की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 विषय पर जानकारी सांझा की। साथ ही बताया कि इस दिन भारत के महान वैज्ञानिक डा. सी.वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी।

उसी की याद में हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने का कार्य करता है। कालेज प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद ने छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने कालेज की प्राध्यापिकाओं और छात्राओं को इस दिवस की शुभकामनाएं दी तथा भावी शिक्षिक छात्राओं को विज्ञान की शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राध्यापिका डा. रजनी नागपाल भी मौजूद रही।