वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र आदेश : आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में गल्र्ज होस्टल के बी ब्लॉक का निर्माण तेजी से चल रहा है। बुधवार को आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस गिल ने चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान डा.एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल में तैयार हो रहे नये चिकित्सकों को बेहतर सुविधाएं व शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रांगण होनहार चिकित्सक तैयार होकर निकलेंगे। अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस होस्टल के बी-ब्लॉक में आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा और जिसमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। गुप्ता ने कहा कि अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाला, यमुनानगर के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे हर रोग के विशेष डा. उपलब्ध हैं और उपचार के लिए लोगों को अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़ता। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा. बी.एल. भारद्वाज, डा.एन.एस. लांबा, डा. गुणतास गिल, डा. नरेश ज्योति, डा.अमृत विर्क, प्रबंधक हरिओम गुप्ता, संजू कुमारी सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।