Faridabad: डीसीपी अमित यशवर्धन द्वारा क्राइम रिव्यू बैठक आयोजित
फरीदाबाद, 23 जनवरी
सुनील कुमार जांगड़ा
उन्नत केसरी
डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन की अध्यक्षता में ज़ोन के सभी थाना /चौकी इंचार्ज , एस एच ओ , ग्राम प्रहरियों , शिकायत शाखा, साइबर सेल शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया । इस बैठक में एनआईटी जॉन में बेहतर क़ानून व्यवस्था क़ायम रखने एवं लंबित मुकदमों के निपटारे हेतु उचित क़दम उठाए गए।
डीसीपी अमित यशवर्धन ने बताया कि छह महीने से ज़्यादा लंबित केसों का निपटारा जल्द से जल्द करें तथा सभी संबंधित थाना प्रभारी इनका निपटारा करने के लिए प्रभावी क़दम उठाए तथा आपसी वाद विवाद एवं नशा विरुद्ध अपराध की रोकथाम लिए भी संबंधित प्रभारी अपने अपने अधिकारक्षेत्र में नशा इत्यादी मामलों में संलिप्त लोगों की काउंसलिंग करे।
रात के समय नशा खोरी से संबंधित समस्याओं को मध्य नज़र रखते हुए डीसीपी ने बताया कि सभी संबंधित थाना / चौकी इंचार्ज रात के समय अपने अपने क्षेत्र में पीसीआर/ राइडर की गस्त बढ़ाएं ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
सभी संबंधित प्रभारी अपने अपने अधिकार क्षेत्र में रह रहे किराएदारों की वेरिफ़िकेशन करना सुनिश्चित करें तथा ड्रग एडिक्ट लोगों की पहचान करके उनकी नशा विरुद्ध काउंसलिंग करें इसके साथ साथ उन्होंने संघीय अपराधों जैसे किडनैपिंग पॉक्सो ,मर्डर इत्यादि मुकदमों में सक्रियता से कार्रवाई करने हेतु उचित निर्देश दिए गए।