हैफेड ने अब तक खरीदी 204.10 मीट्रिक सूरजमुखी की फसल: उपायुक्त शांतनु शर्मा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र 12 जून: उपायुक्त शांतनु शर्मा (Kurukshetra DC Shantanu Sharma) ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की 6 मंडियों में सूरजमुखी की खरीद का कार्य चल रहा है।

इन मंडियों में हैफेड एजेंसी द्वारा फसल खरीद का कार्य किया जा रहा है और हैफेड द्वारा 11 जून को 6 मंडियों से 102.75 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल (Sunflower Crop) की खरीद का कार्य पूरा किया है।

अब तक हैफेड ने 204.10 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल खरीद ली है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सूरजमुखी फसल (Sunflower Crop) खरीद कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 5 जून से सूरजमुखी की फसल खरीदने का कार्य सुचारु रुप से शुरू कर दिया गया है।

इस जिले में शाहबाद, थानेसर, इस्माईलाबाद, बाबैन, झांसा व लाडवा मंडी में सूरजमुखी की खरीद का कार्य शुरु किया गया है। इस खरीद कार्य के 11 जून को हैफेड एजेंसी ने थानेसर मंडी से 7.50 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी से 25.65 एमटी और शाहबाद मंडी से 21.70 एमटी सूरजमुखी की फसल की खरीद का कार्य पूरा किया है।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

उन्होंने कहा कि झांसा मंडी से 48.10 एमटी सूरजमुखी की फसल खरीदी है। इस प्रकार इस जिले में 11 जून को 4 मंडियों से कुल 102.95 एमटी सूरजमुखी की फसल हैफेड एजेंसी द्वारा खरीदी गई है और अब तक हैफेड एजेंसी ने कुल 204.10 एमटी सूरजमुखी की फसल को खरीदा है। उन्होंने कहा हैफेड द्वारा 19.85 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल के उठान कार्य को भी पूरा कर लिया गया है।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें