News Portal Press Club के प्रधान विनोद वैष्णव ने टीम के साथ विधायक राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

सुनील कुमार जांगड़ा

फरीदाबाद, 6 फरवरी। न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव (News Portal Press Club Pradhan Vinod Vaishnav) ने संयुक्त रूप से विधायक राजेश नागर (MLA Rajesh Nagar) के निवास पर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने कहा कि विधायक राजेश नागर ने मेहनत और लगन के साथ मुकाम हासिल किया है क्यों क्योंकि उनकी मेहनत और सक्रियता लोगों के साथ जमीनी स्तर पर जुड़ी हुई है।

आपको बता दें कि विधायक राजेश नागर (MLA Rajesh Nagar) के आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक, शुभचिंतक, परिजन उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचना शुरू हुए और सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि बुजुर्ग लोगों ने विधायक राजेश नागर को प्रगति एवं उज्जवल भविष्य का भी आशीर्वाद दिया।
यह सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी था। क्षेत्रवासियों और दूरदराज से आए लोगों ने उनके निवास पर उन्हें जन्मदिन पर मिल रही शुभकामनाओं के लिए कार्यकर्ताओं, स्नेही जनों व शुभचिंतकों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की है।

विधायक राजेश नागर ने जनता का स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी लोगों के बीच रहकर हर समय सबके साथ, हर पलों में सहभागी बनूंगा और सबको साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश के विकास के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कार्य करते रहेंगे। इस मोके पर कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा , उपाध्यक्ष के सी माहौर , प्रवक्ता सुनील कुमार जांगड़ा आदि पत्रकार साथ मौजूद रहे।