धर्म

मां पीतांबरा पीठ में चल रहा बगलामुखी प्रकोत्सव महायज्ञ सात लाख आहुतियों के साथ सम्पन्न

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

पिहोवा, 4 फरवरी: गांव धनीरामपुरा स्थित मां पीतांबरा पीठ में चल रहे पंच दिवसीय मां बगलामुखी प्रकोटत्सव महायज्ञ आज भारत साधुसामाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंसी पुरी जी महाराज व महंत भीम पुरी के सानिध्य में सात लाख आहुतियों, संत – महात्माओं के प्रवचन, कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। यज्ञाचार्य डा. अभिषेक कुश सहित 51 विद्धान ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ सभी यजमानों से पूर्णाहूति डलवाई गई।

महायज्ञ में महामंडलेश्वर 1008 विद्या गिरी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश कलायत, इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता पटियाला, पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर सहित विभिन्न प्रदेशों से शामिल हुए यजमानों व सैंकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा महायज्ञ में आहुतियां डालकर अपने सुखमय जीवन की कामना की गई।

यज्ञशाला सहित पूरा पंडाल मां पीताम्बरा के प्रिय पीले रंग में रंगा दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर महंत जगन्नाथ पुरी, महंत सर्वेश्वरी गिरी, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, अजय कौशिक अधिवक्ता , युधिष्ठिर बहल, स्वामी रोशन पुरी, महंत चमन गिरी, महंत लाल गिरी, स्वामी खटवांग पुरी, विपिन काहडा, पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, शिवचरण बहल, सतविद्र संधू, मनीष कौशिक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी