वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- मां गंगा सभी का कल्याण कर पवित्रता प्रदान करे : महामंडलेश्वर विद्या गिरि

कुरुक्षेत्र, 29 मई: देश के विभिन्न राज्यों में संचालित धार्मिक संस्थाओं की परमाध्यक्ष एवं संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्या गिरि जी महाराज ने समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को गंगा दशहरा के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है कि समस्त पापों को धोने वाली पतित पावनी मां गंगा का आशीर्वाद सभी लोगों पर सदैव बना रहे।
महामंडलेश्वर विद्या गिरि ने कहा कि गंगाजल से जिस प्रकार लोग पवित्र हो जाते हैं उसी प्रकार गंगा के आशीर्वाद से लोगों के मन भी पवित्र रहें। अगर लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल मिट जाए तो देश में एक प्रेम का वातावरण बन जाएगा। 1008 स्वामी विद्या गिरि जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव के भाल को सुशोभित करने वाली मां गंगा असंख्य जीवों के कष्टों का शमन करती हैं। ऐसी पुण्य सलिला मोक्षदायिनी मां गंगा को बारंबार प्रणाम है। मां गंगा भारत की समृद्ध संस्कृति और लोक आस्था की सनातन स्त्रोत हैं।
संत महामंडल की अध्यक्षा 1008बड़वामी विद्या गिरि जी महाराज।